T20 World Cup 2024 क्रिकेट कब ,कहां और किससे से जुड़ी खबरें जानिये –

क्रिकेट कब ,कहां और किससे –

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच होने वाला है , जानकारी से पता चला है कि यह मैच 1 जून से 30 जून तक खेला जाएगा । T20 World Cup 2024 का क्रिकेट मैच बहुत ही इन्टरिस्टिंग होने वाला हैं। क्योंकि इस बार कुल 20 टीमे खेलेंगी। आपको बता दे कि T20 वर्ल्ड कप 2024 का सह -संयोजन अमेरिका कर रहा है। और जिसमे अमेरिका (USA) के तीन स्थानों पर मैच खेला जाएगा। जिसमे अमेरिका का मशहूर शहर न्यूयॉर्क भी शामिल है।
इससे पहले टी 20 वर्ल्ड कप 2021 मे हुआ था । जिसमे विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया बनी , अब कि बारी सभी दर्शकों कि निगाहे सभी टीमो पर टिकी है। कि इस मैच मे कौन सी टीम विनर का खिताब जीतती हैं। सभी भारतीयों कि नजरे इंडिया टीम पर हैं।

 

क्रिकेट शुरुआत तिथि जारी :-

1. पहला क्रिकेट मैच 1 जून 2024 को अमेरिका (USA) और कनाडा के बीच खेला जाएगा । यह मैच शनिवार के दिन Dallas जगह पर होगा।
2 दूसरा क्रिकेट मैच 2 जून 2024 को वेस्ट इंडीज और Papwa new Guinea के बीच खेला जाएगा । यह मैच रविवार के दिन गुयाना जगह पर होगा।
3 . तीसरा क्रिकेट मैच 3 जून 2024 को श्री लंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा । यह मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर मे होगा।
अधिक जानकारी के लिए https://www.aajtak.in/

India का सबसे धांसू मैच कब , कहाँ और किसके साथ होगा : –

*भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून 2024 रविवार को न्यूयॉर्क मे खेला जाएगा ।
* भारत का दूसरा क्रिकेट मैच 12 जून 2024 को अमेरिका( यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका ) के बीच खेला जाएगा । यह भी न्यूयॉर्क शहर मे होगा।
* भारत की तीसरी जंग कनाडा के साथ 15 जून 2024 को फ्लोरिडा सिटी मे किया जाएगा ।

 

इंडिया टीम की कुछ खास चर्चा :

इस वर्ल्ड कप मे इंडिया टीम को केवल तीन बार मैच खेलने को मिलेगा।
T20 world cup 2024 मे इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे ।
भारत ने 2007 मे टी 20 वर्ल्ड कप को जीतकर एक एतिहास रचा था।

भारतीय टीम मे कौन- कौन से खिलाड़ी होंगे –
1. रोहित शर्मा
2. यशस्वी जैसवाल
3. ईशान किशन
4. विराट कोहली
5. के एल राहुल
6. सूर्यकुमार यादव
7. शिवम दुबे
8. रिंकू सिंह
9. हार्दिक पाण्ड्य
10. अक्षर पटेल
11. रवि बिगरोई
12. जसप्रीत बुमरा
13. मोहम्मद सिराज
14. मुकेश कुमार
15. अर्शदीप सिंह

Leave a Comment