Site icon Pragati Portal

Sora Open AI क्या है ,Sora ai video generator जो Text को HD Video में बदल देगा । कैसे और कहां सब जानिए – 

Technology.

Sora Open AI क्या है, sora ai video generator ,जो Text को HD Video में बदल देगा । कैसे और कहां सब जानिए – 

Open AI कंपनी समय समय पर अपने नए AI Model को लाती रहती है इस बार भी अपने सभी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नया AI मॉडल लाई है जिसका नाम Sura है । यह इस समय काफी काफी चर्चा में है । तो टैक्स को HD वीडियो में बदल देता है और वीडियो एक रियल वर्ल्ड में दिखाई देती है। इसकी मदद से  आप 1 मिनट से लंबी वीडियो बना सकते हैं। इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप “  Sora Open AI क्या है ? ,sora ai video generator जो टैक्स को HD वीडियो में बदल देता है और कैसे और कहां” सब जानिए को पूरा पढ़ें।

Sora AI video generator क्या है जो Text को वीडियो में बदल देगा –

Sura , Open AI का न्यू मॉडल है जो ChatGPT से थोड़ा हटके है। यह लिखे हुए Text को 60 सेकंड की वीडियो में बदल देता है जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे  किसी एडिटर द्वारा बनाया गया हो और वास्तविक दुनिया से मेल खाता है । Sura का Text Prompt से आप स्क्रिप्ट लिख सकते हैं और वह उसे एक सुंदर Video में बदल देगा।

Sura को कहां से एक्सेस करें और कैसे Use करें । Open AI का Sora मचा रहा धमाल, जो Text को HD Video में बदल देगा

Sura को Red Team द्वारा बनाया गया है और इसे केवल ओपन AI के ऑफिसियल वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है यह अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। OpenAI की माने तो इसे अभी फिल्म प्रोड्यूसर / मेकर डिजाइनर और आर्टिस्ट के लिए उपलब्ध कराया गया । इनको पहले इसलिए दिया गया है की वह अपने कार्यों में Use करें और कार्य के परफॉर्मेंस के आधार पर उसका feedback दे सके । क्योंकि Sora की टेस्टिंग “रेड टीम” द्वारा की जा रही है जब फीडबैक अच्छा मिलेगा तो उसके बाद ही पब्लिक के लिए” उपलब्ध कराया जाएगा । इसे जुड़ी जानकारी के लिए पूरे ब्लॉग को पड़े।

 

Sura Al भारत में कब लॉन्च होगा।

ओपन AI के Founder Sam Alton ने एक ट्विटर X प्लेटफार्म पर Post किया और उन्होंने बताया है कि Sora एक amazing वीडियो  टूल है। जो किसी लिखे हुए Text को रियलिस्टिक वीडियो में बदल देता है जो एक वास्तविक वीडियो के समान दिखाई देता है । वीडियो पर Sora का वाटरमार्क भी होगा जिससे वीडियो को आसानी से पहचाना जा सकता है।

भारत में Sora को कब तक लांच किया जाएगा इसके लिए Open AI के founder से Sam Alton की कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है। लेकिन अनुमान लगाया गया है कि 2024 में इंडिया में  launch की जाएगी। “Sora Open AI क्या है? ” को जानने के आगे पढे । 

Sora के मजेदार feature :

      1. यह लिखे हुए किसी Text Script को 1 मिनट के वीडियो में बदल देगा ।
      2. इसका use शॉर्ट वीडियो बनाने में किया जा सकता है।
      3.  किसी स्टैटिक image को एनीमेशन देकर एक प्रेजेंटेशन में बदला जा सकता है ।
      4. इसमें Text Prompt  की सुविधा है 
      5. कई ऐसे टूल हैं जिससे प्रयोग करके वीडियो की क्वालिटी को बढ़ाया जा सकता है।
      6. क्रिएटर के काम को आसान कर देगा।

 

Sura AI की महत्वपूर्ण बातें :

Tech जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर  न्यू टेक्नोलॉजी के बारे में ब्लॉग post किये  जाते हैं । हमारे ब्लॉग पर Visit  करने के लिए आपको धन्यवाद!!

Exit mobile version