What is Quantum Computer . Quantum Computer क्या है ?

 

A quantum computer is a type of computer that utilizes principles from quantum mechanics to perform calculations. Unlike classical computers that use bits to represent information as either a 0 or 1, quantum computers use quantum bits, or qubits, which can represent 0, 1, or both simultaneously. This allows quantum computers to potentially solve certain problems much faster than classical computers. Quantum computers have the potential to revolutionize fields such as cryptography, optimization, and drug discovery.

Quantum computer क्या है  , जिसकी बातें पूरी दुनिया मे हो रही है। यह अन्य computers से बहुत भिन्नय है। यह सुपर कंप्युटर से कई गुना तेज गणना करता है। quantum कंप्युटर ऐसे कंप्युटर है जिनकी मदद से जटिल से जटिल गणनाओ को कुछ सेकंड मे हल किया जा सकता है। जबकि उन्ही algorithemको सुपर कंप्युटर से हल करने मे सैकड़ों वर्ष का समय लग सकता हैं। कई देश और बड़ी -बड़ी आईटी companies इस पर काम कर रही है । जिसमे भारत ने भी Quantum computer को बढ़ावा देने के लिए Quantum Information Science and Technology (QIST) की स्थापना की है। इसके लिए भारत सरकार ने 8 हजार करोड़ का बजट जारी किया है।

जब हम सिक्कों को आसमान मे उछालते है तो उसमे दो ही परिणाम हो सकते है । साधारण कंप्युटर द्वारा 1 या 0 हो सकता है। जिसे आप हेड या टेल कह सकते है, हम जानते है कि हमारे कंप्युटर बाइनरी डिजिट का उपयोग करते है। जबकि quantum कंप्युटर Qubits का use करता है । यह गणना इस प्रकार करता है,जब सिक्का आसमान से धरती पर गिरते समय के दौरान भी गणना करता है यानि कि इसकी तीन वैल्यू 1 या 0 के साथ -साथ 01 भी हो सकता है।
सन 2010 मे आपके मोबाइल की चिप के साइज़ मे 1 जीबी तक का ही स्पेस रहता था , आज उतनी ही साइज़ मे 1 टीबी का स्पेस आ जा रहा है । आप इसी से अनुमान लगा सकते है कि टेक्नॉलजी कितनी तेजी से बढ़ रही है।

What is Quantum Computer.
Quantum computer is a future computer.

 

इन क्षत्रों मे Quantum Computer का प्रयोग होता है –

Quantum computer का use उस क्षेत्र मे किया जाता है , जहाँ ज्यादा से ज्यादा गणना करने की आवशकता होती है , ये विभिन्न आकड़ों , समय , परिस्थिति , मौसम ,कीमतों आदि की गणना करने मे होती है। यह qubits पर गणना करता है यह computer बिट्स नॉर्मल कंप्युटर मे गणना करने वाले बिट्स की तुलना मे काफी तेज होते है। ये एक ही साथ अलग -अलग अवस्थाओ मे कई गणना कर सकते है। सुपर कंप्युटर से 24.10 करोड़ गुना शकिशाली होता है।
गूगल ने हाल ही मे क्वांटम कंप्युटर से गणना करने का दावा किया है। जिसमे सुपर कंप्युटर द्वारा गणना करने पर 47 वर्ष का समय लगेगा उसी को Quantum computer द्वारा हल करने मे 6.18 सेकंड का समय लगेगा । जिस कंप्युटर से गणना की गई उसे 70 बिट्स का बताया जा रहा है।

दुनिया भर मे ज्यादातर कॉम्पनियों द्वारा इसका अभी प्रोटोटाइप ही तैयार किया जा सका है। क्योंकि Quantum Computer एक बड़ी चुनौती भी है, इसे ठंडा रखने के लिए -270 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत पड़ती है।

What is Quantum Computer . Quantum Computer क्या है ?

 

Quantum computer से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी –

1. दुनिया मे सबसे पहले Quantum computer को चीन के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है, जिसे jyojhang कहते है।
2. दावा किया गया है कि यह कंप्युटर 200 सेकंड मे गाँलियल बोसॉन सैंपलिंग पहेली का हल निकाल लेगा । जिसे सुलझाने मे सुपर कंप्युटर को सैकड़ों वर्ष का समय लग सकते है ।
3. इसका उपयोग डेटा को सुरक्षित करने मे किया जा सकेगा , क्योंकि इसमे qubits का use किया गया है जो हैकर के पहुच से बाहर है।
4. चिकित्सा के क्षेत्र मे यह प्रयोग किया जा सकता है। इससे किसी डिसीज के वैक्सीन आदि की खोज मे मदद ली जा सकती है।

Leave a Comment